RISHABH PANT ACCIDENT: जान बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला इनाम, बताई घटना की पूरी कहानी

RISHABH PANT ACCIDENT: जान बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला इनाम, बताई घटना की पूरी कहानी

नई दिल्ली: बीत दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनको काफी चोटे आई, हालांकि घबराने की जरूरत नहीं। इस बीच पंत को बचाने वाले हरियाणा ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित किया गया है। साथ ही इनाम भी दिया हैं। बता दें कि सुशील कुमार और परमजीत को पानीपत डिपो की तरफ से सम्मानित किया गया है।

वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी ऐलान किया है कि वह भी दोनों लोगों को सम्मानित करेगी। बता दें कि पानीपत डिपो के जनरल मैनेजर कुलदीप जांगड़ा ने दोनों को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा, 'सुशील और परमजीत ने एक घायल आदमी को बचाकर अच्छा काम किया है। उन्हें बाद में पता चला था कि वह क्रिकेटर ऋषभ पंत है। हमें उन पर गर्व है।

बस कंडक्टर परमजीत ने बताया कि'जैसे ही हमने उसे (ऋषभ पंत) बाहर निकाला, उसके 5-7 सेकंड बाद ही कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। उनकी पीठ पर काफी चोटें आई थीय़ इसके बाद जब हमने उनसे पूछा कि वह कौन हैं, तब उन्होंने बताया कि वह क्रिकेटर ऋषभ पंत है।

बता दें कि ऋषभ पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ था। पंत खुद ही कार चला रहे थे। हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी।

फिलहाल ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं। इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन की रिपोर्ट सामने आ गई है।रिपोर्ट नॉर्मल आई है।

Leave a comment