कप्तानी से पहले सुर्खियों में छाए हार्दिक पंड्या, अब खिलाड़ी का ट्विटर अकाउंट बना खास

कप्तानी से पहले सुर्खियों में छाए हार्दिक पंड्या, अब खिलाड़ी का ट्विटर अकाउंट बना खास

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है। हार्दिक पांड्या पहली बार इस प्रतिष्ठित t20 लीग में किसी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। ऐसे में अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है।

बता दें कि टीम की कप्तानी मिलते ही पांड्या के ट्विटर अकाउंट में टिक मार्क का रंग बदल गया है। पहले उनके अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क था लेकिन अब उनके अकाउंट पर टिक मार्क का रंग बदलकर ब्लू से गोल्डन हो गया है।इसके साथ ही आपको बता देगी गोल्डन टिक मार्क का मतलब है कि पांड्या का यह अकाउंट अधिकारिक रूप से बिजनेस अकाउंट है।वही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम 3जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने शनिवार को भी अपने अधिकारी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो में कहा था कि वह कप्तानी को लेकर काफी उत्सुक है।उन्हें टीम मालिकों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a comment