
India vs Australia Live Score 3rd Test Day 4:भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का चौथा दिन है। इस मैच में मौसम काफी ज्यादा मेहरबान रहा। पहले और तीसरे दिन जमकर बारिश हुई। चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया टीम एक मजबूत स्थिति में दिख रही है। वहीं, टीम इंडिया की हालात काफी खराब है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन के लंच तक 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिए है। लंच तक मैदान पर रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी क्रीज पर हैं। फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को अभी भी 70 से ज्यादा रन चाहिए।
चौथे दिन लंच ब्रेक, स्कोर 167/6
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच हो गया है। ये एक लंबा सेशन था। भारत ने आज पहले सेशन में दो विकेट खोए। 167 पर 6 विकेट अभी स्कोर है। फॉलोऑन का खतरा अभी टला नहीं है। रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी नाबाद हैं।
केएल राहुल भी हुए आउट
केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच पकड़कर शतक का रास्ता रोक दिया। वे 84 रन बनाकर आउट हुए। उनको नाथन लियोन ने चलता किया।
Leave a comment