हाईकोर्ट पहुंचे विजय माल्या, बैंकों से मांगा वसूली का पूरा लेखा-जोखा

हाईकोर्ट पहुंचे विजय माल्या, बैंकों से मांगा वसूली का पूरा लेखा-जोखा

Vijay Mallya Is Demanding Account Of Recovery: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर बैंकों से ऋण वसूली की पूरी जानकारी देने की मांग की है। माल्या के वकील सजन पूवय्या ने अदालत में दलील दी कि जहां 6,200करोड़ रुपये चुकाने थे, वहां अब तक 14,000करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है।

कर्ज से ज्यादा वसूली हो चुकी है-माल्या

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया था कि बैंकों ने अब तक 10,200करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। जबकि, ऋण वसूली अधिकारी के मुताबिक पूरी राशि पहले ही वसूल हो चुकी है। इसके बावजूद वसूली की प्रक्रिया जारी है। इसी कारण विजय माल्या ने बैंकों से पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है।

हाईकोर्ट ने बैंकों और अधिकारियों को जारी किया नोटिस

जस्टिस आर. देवदास की अध्यक्षता वाली बेंच ने बैंकों और ऋण वसूली अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। अदालत ने कहा कि अब तक की गई वसूली का पूरा विवरण अदालत को दिया जाए।

माल्या ने पहले भी उठाए थे सवाल

इससे पहले विजय माल्या ने सरकार द्वारा उनकी संपत्तियों से 14,131.6करोड़ रुपये की वसूली पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने उनके कर्ज से दोगुना पैसा वसूल लिया है।

2016में भागे माल्या ने सोशल मीडिया पर मांगी राहत

किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े आर्थिक घोटालों के आरोपों के चलते 2016 में भारत से भागे विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब उनके खिलाफ कार्रवाई पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Leave a comment