Bomb Threats: देशभर के CRPF स्कूलों को मिली बम की धमकी, सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी

Bomb Threats: देशभर के CRPF स्कूलों को मिली बम की धमकी, सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी

Bomb Threats To CRPF Schools: देशभर में विभिन्न CRPF स्कूलों को बम की धमकियां मिली है, जिससे सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल अलर्ट जारी कर दिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। धमकियों का शिकार बनने वाले स्कूलों में दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है। इसके अलावा, हाल के दिनों में देश की कई एयरलाइंस को भी बम की धमकियां मिल रही हैं।

ईमेल के माध्यम से मिली धमकी

खबरों के अनुसार,CRPFस्कूल प्रबंधन को यह बम की धमकी ईमेल के जरिए प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि ये धमकियां दिल्ली के रोहिणी में स्थित CRPFस्कूल के पास एक दिन पहले हुए बम विस्फोट के बाद आई हैं। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन आसपास की दुकानों और वाहनों के शीशे टूट गए थे। वर्तमान में पुलिस इन धमकियों की गहन जांच कर रही है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

खालिस्तान कनेक्शन की जांच

दिल्ली के CRPFस्कूल के पास हुए बम विस्फोट की जांच खालिस्तान के एंगल से भी की जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि यह विस्फोट भारतीय एजेंट्स द्वारा खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने के जवाब में किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान की है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सुरक्षा बलों की सक्रियता और जांच प्रक्रिया के बीच, जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a comment