भारत जल्द लॉन्च करने जा अपना AI, जानें ChatGPT और DeepSeek से कितना अलग होगा

भारत जल्द लॉन्च करने जा अपना AI, जानें ChatGPT और  DeepSeek से कितना अलग होगा

India lauches Its Own AI Soon: एआई की बढ़ती लोकप्रीयता की वजह से विश्वभर के देशों में खुद का एआई बनाने की होड़ लगी है। अमेरिका के बाद चीन ने अपनी एनआई लॉन्च कर दिया है। चीन ने DeepSeek नाम का अपना एआई लॉन्च किया है। अब भारत ने भी एआई की दुनिया में कदम रखने का मन बना लिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।  

केंद्रीय रेलवे और दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत अपना एआई मॉडल लॉन्च करने की दिशा में अपना कदम रख दिया है।  इस बात की जानकारी उन्होंने उत्कर्ष कॉन्कलेव के दौरान दी।

AI पर जल्द शुरू होगा काम  

ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ल्ड क्लास सेमी कंडक्टर और एआई इकोसिस्टम को डेवलप करने का प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एआई की दिशा में अपना कदम रखने जा रही है। इसके लिए रिसर्च किया जा रहा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम विदेशी एआई पर लोगों की निर्भरता कम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 6 डेवलपर्स अगले 6 से 10 महीने में इस एआई मॉडल को बनाने की दिशा में काम शुरू करने वाले हैं।  

तेज हो रही एआई की रेस  

OpenAI ने 2022 में एआई मॉडल ChatGPT को लॉन्च किया था। जिसके बाद बहुत सी कंपनियां इस रेस में शामिल हो गई है। अब हाल ही में चीनी कंपनी डीप सीक ने बहुत ही कम लागत मे एक ऐसा एआई मॉडल लॉन्च कर दिया है। जिसने हर तरफ धमाल मचा दिया है। अब भारत सरकार की इस एआई पहल को इंडिया एआई कंप्यूट फैसिलिटी द्वारा चलाया जाएगा। इस फैसिलिटी ने देश की जरूरतों और लार्ज लैंग्वेज मॉडल के डेवलपमेंट के लिए 18000 जीपीयू को हासिल कर लिया है।  

Leave a comment