
नई दिल्ली: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भारत और फ्रांस के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना होंगे। इस बीच, भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका में मौजूद 12कुख्यात गैंगस्टरों की सूची तैयार की है। जिसे पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों के साथ शेयर कर सकते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 12कुख्यात गैंगस्टरों की सूची में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे खतरनाक अपराधियों का नाम भी शामिल हैं। ये सूची गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद तैयार की गई हैं।
सूची में कई बड़े नाम शामिल
अमेरिका में मौजूद 12कुख्यात गैंगस्टरों की सूची में गोल्डी बराड़ के साथी दरमनजोत सिंह काहलों उर्फ दरमन काहलों, अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह का नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा लिस्ट में स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी, साहिल कैलाश रिटोली, योगेश उर्फ बॉबी बेरी, आशु उर्फ भानु प्रताप संभली और अमन सांभी भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने
बताया जाता है कि अमेरिका में कुख्यात गैंगस्टरों का पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क था। इन्हीं तस्करों के मदद से भारत में नशे की तस्करी की जा रही हैं। ये तस्करी कभी ड्रोन के जरिए तो कभी समुद्री मार्ग के जरिए की गई है। ये गैंगस्टर पकड़े ना जाए, इसके लिए वह अपनी लोकेशन छिपाने के लिए VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का यूज करते हैं।
क्या है भारत की रणनीति?
पीएम मोदी अमेरिका में 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे। इस दौरान भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका में मौजूद 12 कुख्यात गैंगस्टरों की सूची तैयार की हैं। जिसे पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों के साथ शेयर कर सकते हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसी इस मुद्दे पर सीधे संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। जिससे इन अपराधियों को वापस भारत लेकर आया जाए। अब अगर ये बातचीत सफल रहती है, तो इन अपराधियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
Leave a comment