
सबसे तेजी से विकेट लेने के तमाम रिकॉर्ड बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर अब पाकिस्तानी पीएम इमरान खान आ गए हैं। भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है।
अश्विन इस मैच में इमरान खान, डेनिस लिली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में ही सबसे तेजी से 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके नाम सबसे कम मैचों में 250 और 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है।
तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 66 मैचों में 350 टेस्ट विकेट लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन और मुरलीधरन के नाम सबसे कम मैचों में 350 विकेट लेने का संयुक्त रिकॉर्ड है। अश्विन ने 45वें मैच में 250वां और 54वें मैच में 300 टेस्ट विकेट लिया था। यह दोनों ही विश्व रिकॉर्ड है।
33 साल के रविचंद्रन ने विशाखापत्तनम टेस्ट में आठ विकेट लिए थे। वे अगर पुणे टेस्ट में पांच विकेट भी ले लें तो डेनिस लिली और चामिंडा वास के 355 विकेटों की बराबरी कर लेंगे। अश्विन को इन दोनों क्रिकेटरों से आगे निकलने के लिए कम से कम छह विकेट चाहिए।
डेनिस लिली और चामिंडा वास के अलावा इमरान खान और डेनियल वेटोरी का रिकॉर्ड भी खतरे हैं। इमरान और वेटोरी ने टेस्ट क्रिकेट में 362-362 विकेट लिए हैं। अश्विन इन दोनों को भी जल्दी ही पीछे छोड़ सकते हैं।
Leave a comment