अमरनाथ यात्रा पर हो सकता है आतंकी हमला, लाहौर-बहावलपुर में तैयार हुआ दहशत का प्लान –रिपोर्ट्स

अमरनाथ यात्रा पर हो सकता है आतंकी हमला, लाहौर-बहावलपुर में तैयार हुआ दहशत का प्लान –रिपोर्ट्स

Amaranth Yatra Terrorist Attack: पाकिस्तान में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में हथियार पहुंचाने के लिए लाहौर और बहावलपुर में भी बैठकें हुई हैं। जम्मू-कश्मीर को लेकर लाहौर में आतंकी संगठन लश्कर की बड़ी बैठक हुई है। इस मीटिंग में लश्कर का नंबर दो आतंकी आमिर अब्दुल रहमान मक्की शामिल था। इस बैठक का मुख्य एजेंडा जम्मू-कश्मीर में कम से कम 20 M4 अमेरिकी हथियार भेजना है। इसके जरिए अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट पर अलग-अलग जगहों पर हमले किए जाने हैं।

जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती हमले की तैयारी

वहीं, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की दूसरी बैठक बहावलपुर में हुई। यह बैठक मुफ्ती अब्दुल रऊफ ने पाकिस्तानी आईएसआई और आतंकवादियों के साथ मिलकर आयोजित की थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्करों और मुखबिरों को पैसे भेजकर सक्रिय करने को कहा गया है। इसके साथ ही न सिर्फ घाटी के अंदर बल्कि जम्मू में भी हथियार भेजकर आत्मघाती हमला करने की साजिश रची गई है।

आतंकी हमले के बाद घबराया हुआ पाकिस्तान

इंडिया टीवी में छपी खबर के मुताबिक, हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल पाकिस्तान की 10 कोर को डर है कि भारत फिजिकल रेड कर सकता है यानी भारतीय सेना के जवान सीमा पार कर आतंकी ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। वहीं भारत की ओर से सीजफायर उल्लंघन को रोकने और पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की जा सकती है।

पाकिस्तान ने सीमा पर बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

भारतीय सेना की कार्रवाई का डर फिलहाल पाकिस्तानी सेना में भी दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। पाकिस्तानी सेना की 649 मुजाहिद बटालियन  और 65 फ्रंटियर फोर्स जो पाकिस्तान की 4 पीओके ब्रिगेड, 23 इंफेंट्री डिवीजन का हिस्सा हैं। इसके अलावा 10 कोर के 27 विंग काला खटाई का क्षेत्र, जो भारत के अमृतसर सेक्टर के सामने है। पाकिस्तान को डर है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद भारतीय सेना उसके यहां धावा बोल सकती है।

बहावलपुर में है जैश का आतंकी ठिकाना

पाकिस्तान के पास 4 कोर की 5 विंग हैं जो बहावलपुर में हैं। यह क्षेत्र भारत के अनूपगढ़ के सामने पड़ता है। जैश के आतंकी अड्डे से बहावलपुर में खौफ का माहौल है। पाकिस्तान की 31 कोर की 50 विंग सोराह में है और यह जैसलमेर के सामने पड़ती है। इधर पाकिस्तान ने डर के मारे अपने टैंकों और तोपों की संख्या बढ़ा दी है। पाकिस्तानी खुफिया सूत्रों ने पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी 5 कोर और 18 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय जो हैदराबाद में है, को सतर्क कर दिया है। उन्हें भी अलर्ट रहने को कहा गया है।

 

Leave a comment