भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से अपने नाम की वनडे सीरीज

भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से अपने नाम की वनडे सीरीज

नई दिल्ली: भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे औऱ आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। जहां एक तरफ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। वहीं दूसरी ओऱ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भरत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद वनडे सीरीज जीती है।

भारत ने सात विकेट से जीता मैच

भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। 35 रन बनाने वाले क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे। उनके अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 49 रन की बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया। भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ यह मैच खत्म किया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने 12 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है।

वहीं अब बात करें इस से पहले वाले मैच की तो लखनऊ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नौ रन से करीबी जीत हासिल की थी। इसके बाद रांची में हुए दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। दिल्ली में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला।

Leave a comment