IND vs BAN- राजकोट टी20 मैच आज

IND vs BAN-  राजकोट टी20 मैच आज

पहले टी20 मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से दो-दो हाथ करने को फिर तैयार है। दोनों टीमों के बीच अब यह मैच गुरुवार 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। बांग्लादेश पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। इस कारण भारत के लिए यह मैच बेहद अहम हो गया है।

भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला हार जाती है, तो सीरीज भी गंवा देगी। इस कारण इस मैच में दबाव भारत पर रहेगा।

रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि वे दूसरे टी20 मैच में अपनी बॉलिंग यूनिट में बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत है। हम पिच को देखेंगे और इसके हिसाब से फैसले लेंगे।

पिछले मैच में हमने जो तेज गेंदबाजी संयोजन इस्तेमाल किया था, वो पिच को देखकर चुना गया था। हम पिच दोबारा देखेंगे। इसके बाद देखेंगे कि हमारी टीम क्यो होनी चाहिए।’ अगर भारत बदलाव करता है तो खलील अहमद को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है।

रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि वे दूसरे टी20 मैच में अपनी बॉलिंग यूनिट में बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत है।

Leave a comment