कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली दवाई? टेस्ट में फेल हुईं 103 मेडिसन, चेक करें लिस्ट

Report on Medicine: CDSCO यानी कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने फरवरी 2025 के लिए अपनी मंथली ड्रग अलर्ट लिस्ट जारी कर दी है। मंथली ड्रग अलर्ट लिस्ट में CDSCO ने 103 पॉप्युलर दवाइयों की पहचान की है जिसके बाद से ही लोगों में हड़कंप मचा है। मंथली ड्रग अलर्ट लिस्ट में चिह्नित की गईं 103 दवाइयों में से कुछ को नकली या Not of Standard Quality (NSQ) की लिस्ट में शामिल किया गया है। इन दवाइयों में पैरासिटामोल भी शामिल है जिसका उपयोग आमतौर पर देश के हर घर में किया जाता है। CDSCO ने इस संबंध में कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाती रही है जिससे मार्केट में मिलने वाली दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
कौनसी दवाइयां हैं शामिल?
फरवरी 2025 के लिए अपनी मंथली ड्रग अलर्ट लिस्ट में CDSCO ने Azithromycin Oral Suspension, Polywin Vitamin B Complex Injection, Sitagliptin Phosphate Tablets, Albendazole Tablets, Norfloxacin Tablets और Amoxycillin & Clavulanate Potassium for Oral Suspension जैसी दवाइयों को भी शामिल किया है। अहम ये है कि ये दवाइयां चेस्ट इन्फेक्शन, मेटाबोलिक डिसऑर्डर और हाई ब्लड शुगर जैसी बीमारियों में दी जाती हैं। 103 में से 47 दवाइयों के नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं द्वारा Not of Standard Quality (NSQ) के रूप में नामित किए गए हैं।
किन बीमारियों में दी जाती हैं ये दवाइयां?
नकली दवाइयों की पहचान भी की गई है जिसमें हाइपरटेंशन के लिए दी जाने वाली दवाई Telma H भी शामिल है। CDSCO ने दावा किया है कि इस दवाई का एक बैच नकली पाया गया है जो असली निर्माता ने नहीं बनाया था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी एक नकली दवा का नमूना प्राप्त हुआ है जो अनधिकृत निर्माता ने बनाया था। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है। CDSCO ने जिन दवाइयों को चिह्नित किया है, उसमें निमोनिया और हाई ब्लड शुगर जैसी दवाइयां भी शामिल हैं।
Leave a comment