AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल के एक बार फिर बिगड़े बोल, कहा-‘अगर मुसलमान नहीं होंगे तो…’

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल के एक बार फिर बिगड़े बोल, कहा-‘अगर मुसलमान नहीं होंगे तो…’

AIUDF Badruddin Ajmal: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)  के प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसको लेकर बवाल हो गया है। AIUDFप्रमुख  ने कहा कि ‘मियां-मियां मत बोलो। मैं आपको चुनौती देता हूं, अगर मुसलमान नहीं होंगे तो आपको तीन दिन तक खाना नहीं मिलेगा, निर्माण कार्य रुक जाएंगे…

 बदरुद्दीन अजमल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने मुसलमानों को 3दिन के भीतर गुवाहाटी छोड़ने की बात कही। लेकिन आप मुसलमानों को बाहर नहीं कर पाओगे – न 3साल में, न 300साल में।’उन्होंने कहा कि सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन सीएम मियास को 300 साल में भी गुवाहाटी से नहीं हटा सकते।

असम के सीएम को दिया जवाब

दरअसल, बदरुद्दीन अजमल का ये बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के “मिया” समूह पर टिप्पणी के जवाब के रूप में आया। दरअसल इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बदरुद्दीन अजमल पर निशाना साधा कहा था कि ‘बदरुद्दीन अजमल जादुई उपचार करते हैं, और उन्होंने अपनी सार्वजनिक बैठकों के दौरान भी अपनी चालें आजमाईं।

असम विधानसभा ने पारित किया विधेयक

 लेकिन असम विधानसभा ने एक विधेयक पारित किया है राज्य में जादुई उपचार पर प्रतिबंध लगाया है। जो कोई भी ऐसा करेगा उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।’उन्होंने कहा कि बदरुद्दीन अजमल अपनी बात का पालन नहीं कर सकते हैं, लेकिन AIUDF नेता को विधानसभा द्वारा पारित असम हीलिंग (प्रिवेंशन ऑफ इविल प्रैक्टिसेज बिल, 2024) का पालन करना चाहिए। बता दें हाल ही में असम सरकार ने संपन्न विधानसभा के बजट सत्र में विधेयक पारित किया जो चिकित्सा के नाम पर जादुई उपचार को गैरकानूनी घोषित करेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए कठोर दंड का सुझाव देगा।

Leave a comment