आईसीसी में रोहित और कोहली का जलवा, नंबर 1 और 2 पर RO-KO का कब्जा

आईसीसी में रोहित और कोहली का जलवा, नंबर 1 और 2 पर RO-KO का कब्जा

नई दिल्ली: 10 दिसंबर को आईसीसी ने ताजा रैकिंग जारी की है। रैकिंग में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली जलवा देखने को मिला है। आईसीसी के वनडे में रैकिंग में नंबर 1 और नंबर 2 के स्थान पर बने हुए हैं। वहीं टेस्ट में टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 के पायदान पर मौजूद हैं। वहीं, एशेज के दो शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसकी वजह से उन्हें रैकिंग में फायदा मिला हैं।   

साल 2021 के अप्रैल से वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर नहीं हैं, उस समय कोहली को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया था। लेकिन एक बार फिर कोहली नंबर-1 के पायदान के बेहद करीब पहुंच गए हैं। हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन मैचों में कुल 302 रनों बनाए। जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। साथ ही इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था। उनकी शानदार बल्लेबाजी का असर आईसीसी की रैंकिंग में देखने में भी देखने को मिला। जहां वह दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं।  

नंबर-1 के पायदान पर रोहित शर्मा

सीराज में रोहित शर्मा ने 146 रन बनाए थे। जिसकी वजह से वह अपनी नंबर-1 की पोजीशन को बरकरार रख सके। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी मुकाबले में 65 रनों की रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत रोहित शर्मा से कोहली महज 8 रेटिंग पॉइंट पीछे रह गए हैं।

Leave a comment