पुलिस की वर्दी में दिखी इंसानियत, छापा पड़ा तो नवजात को छोड़ कर भागी मां; लेडी अफसर ने पिलाया दूध

पुलिस की वर्दी में दिखी इंसानियत, छापा पड़ा तो नवजात को छोड़ कर भागी मां; लेडी अफसर ने पिलाया दूध

Madhya Pradesh Datiya: मध्य प्रदेश के दतिया से जो खबर आई है, वाकइ वह इंसानियत की मिसाल है। जहां महिला पुलिस मां की ममता का जीता जगता उदाहरण पेश किया है। पूरा मामला अवैध शराब की छापेमारी से जुड़ा है। छापेमारी के दौरान महिला अपने नवजात को छोड़कर भाग गई।

दरअसल फुलरा गांव में अवैध शराब की सूचना पर चिरुला थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम कंजर डेरा पहुंची तो वहां मौजूद महिला और पुरुष भाग गए लेकिन, डेरा पर पुलिस को कुछ नजर आए। इन बच्चों में रोता बिलखता मासूम भी मिला।

महिला अधिकारी ने नवजात को संभाला

मासूम नवजात को देखकर महिला पुलिस अधिकारी आकांक्षा जैन के अंदर की ममता भभक उठी। आकांक्षा जैन ने बच्चे को गोद में लेकर दुलार किया, फिर बच्चे को बोतल में दूध पिलाया और गर्म कपड़े पहनाए। वर्दी में एक अधिकारी को इस तरह बच्चे की देखभाल करते देख वहां मौजूद स्टाफ और ग्रामीण भी भावुक हो गए। एसडीपीओ का बच्चे को प्यार-दुलार करने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि घटना 25जनवरी की है। वहीं, लोग महिला अधिकारी आकांक्षा जैन की तारीफ कर रहे हैं। लोग उन्हें वर्दी वाली मां कहकर बुला रहा है। 

एसडीपीओ ने क्या वादा लिया? 

वहीं, नवजात के सो जाने के बाद उसे बच्ची को सौंप दिया और वादा लिया कि किसी भी परेशानी में तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। हालांकि, नवजात की मां के लौट आने से इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी। एसडीपीओ आकांक्षा जैन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान भागे महिला-पुरुष बाद में वापस लौट आए हैं। वह फिलहाल अपने परिवार व बच्चों के साथ ही मौजूद हैं। इससे पहले 10 साल की बच्ची ने पुलिस को बताया कि शिशु की मां भी डरकर भाग निकली है। वह अकेले ही सबको संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नवजात की देखभाल मुश्किल बनी हुई थी।    

Leave a comment