
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सालाना NCC PM रैली में हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां मौजूद सभी कैडेट्स और मित्र देशों से आए कैडेट्स और अधिकारियों का अभिनंदन करता हूं। इस बार भी यहां बहुत बड़ी संख्या में गर्ल्स कैडेट्स आई हैं। मैं उनका विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। NCC एक ऐसा आंदोलन है जो भारत की युवा शक्ति को आत्मविश्वासी बनाता है। अनुशासित बनाता है। संवेदनशील बनाता है और राष्ट्र के लिए समर्पित बनाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सुबह ही महाराष्ट्र में एक दुखद विमान दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कुछ दोस्तों को हमसे छीन लिया है। अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। मैं अजित पवार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जिन साथियों को हमने इस हादसे में खोया है, इस पीड़ा की घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं।
हमारे NCC कैडेट्स ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी संभाली- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में NCC PM रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बीते वर्षों में NCC कैडेट्स की संख्या 14 लाख से बढ़कर 20 लाख हो चुकी है। खासकर हमारे सीमावर्ती इलाकों में, तटीय इलाकों में NCC कैडेट्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आपने यहां ऑपरेशन सिंदूर पर शानदार झांकी निकाली है। ऑपरेशन सिंदूर के समय आपके प्रयासों की मैं खास तौर पर सराहना करूंगा। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी उस महत्वपूर्ण घड़ी में हमारे NCC कैडेट्स ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी संभाली।
'नेशन फर्स्ट' के विचार प्रवाह की भी ट्रेनिंग होती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने सेना की तैयारियों में सहयोग दिया, किसी ने रक्तदान शिविर लगाए, किसी ने फर्स्ट एड कैंप लगाए। आपने ये दिखा दिया कि NCC में परेड ग्राउंड ट्रेनिंग के साथ ही 'नेशन फर्स्ट' के विचार प्रवाह की भी ट्रेनिंग होती है।
Leave a comment