Gold Rate: कैसे 3 दिन में 48000 चढ़ गए चांदी के भाव, ये रहा पर्द के पीछे का असली खेल!

Gold Rate: कैसे 3 दिन में 48000 चढ़ गए चांदी के भाव, ये रहा पर्द के पीछे का असली खेल!

Silver Rate Increases: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। हर रोज ये कीमत नए शिखर पर पहुंचती जा रही है। इसका अंदाजा सिर्फ इस सप्ताह के तीन कारोबारी दिनों में आए उछाल को देखकर लगाया जा सकता है। चांदी की कीमत सिर्फ 3 दिनों में ही 48000 से ज्यादा बढ़ गई। वहीं, सोने का भाव में तीन दिनों में 6000 रुपए बढ़ गए। 

चांदी की कीमत में लगातार उछाल के बारे में तो एमसीएक्स पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत 3,56,279 से बढ़कर 3,83,100 रुपए के नए लेवल पर पहुंच गई। इस हिसाब से चांदी 26,821 रुपए महंगी हो गई।

सोने का भी बढ़ रहा भाव

सोना भी कुछ कम नहीं है और इसकी कीमतों में भी तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीन कारोबारी दिनों में एक्यपायरी वाला सोना का भाव 6,876 रुपए बढ़कर 1,66,073 रुपए हो गया। वही, बुधवार यानी 28 जनवरी को 1,72,949 रुपए प्रति 10 ग्राम का हो गया। चांदी की कीमतों में यह तेजी पिछले साल में Global Silver Price में आए चौंकाने वाले उछाल को दर्शाती है। जनवरी 2025 में ये करीब 30 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर जनवरी 2026 में 111 डॉलर प्रति औंस हो चुकी है।

क्यों बढ़ रही चांदी की कीमत

चांदी की कीमत में तेजी लगातार हो रही डिमांड के कारण बढ़ी है। इसकी वजह है एआई, सेमीकंडक्टर, सोलर एनर्जी, बैटरी सहित कई अन्य चीजों को चांदी की जरूरत होती है। एफपीए एडुटेक के को-फाउंडर और ट्रूवांटा वेल्थ के संस्थापक किर्तन शाह ने निवेशकों को चांदी के भाव में तेजी के बारे में आगाह किया है। उन्होंने कहा चांदी की कीमत बढ़ने के दो कारण बताए हैं। पहला बैटरी, प्रौद्योगिकी और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों की वास्तविक इंडस्ट्रिलय डिमांड है। दूसरा कारण निवेश की मांग को बताया गया है। 

Leave a comment