
RAILWAY: सफर के लिए लोगों की पहली पसंद रेल है। इसका कई रिजन है। एक कम खर्चा और दूसरा ट्रैफिक से बचाव। वहीं गाड़ी की बात करें तो वह पेट्रोल लगता है, लेकिन रेल को चलाने के लिए क्या इस्तेमाल होता है इसके बारे में कभी सोचा है। हालांकि पहले के दौर में कोयले से रेल को चलाया जाता था। अब रेल को डीजल पर चलाया जाता है। वहीं कितने लीटर में रेल कितना किलोमीटर का सफर तय करती है। इसके बारे में कुछ ही लोगों को पता है चो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताते है।
दरअसल ट्रेन का माइलेज इस बात पर भी निर्भर करता है कि उस ट्रेन में कितने डिब्बे हैं। कम डिब्बे होने पर इंजन पर कम दबाव पड़ता है और ऐसे में उसकी पावर बढ़ जाती है हालांकि, डीजल इंजन वाली ट्रेन का माइलेज घंटे के हिसाब से निकाला जाता है। अगर ट्रेन में 12डिब्बे हैं तो वो पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर का सफर तय करने में 6लीटर डीजल का खपत करेगी।
हालांकि, ट्रेन का माइलेज घंटे के हिसाब से निकाला जाता है। यानी एक घंटे में ट्रेन कितना सफर करती है इससे उसके माइलेज का आंकलन किया जाता है। वहीं अगर रेल में बार-बार ब्रेक लगाने, ऊंचाई पर चढ़ने, कम व ज्यादा भार खींचने समेत इंजन के पावर पर भी ट्रेन का माइलेज निर्भर करता है।
Leave a comment