
Crime News: बिहार के बेगूसराय में भयावह घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की खबर फैली तो इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि यहां एक युवक की लाश बोरे में बरामद हुई है। मृतक की पहचान 24वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। वह एक कोचिंग में शिक्षक था। 19अक्टूबर को बिट्टू ने दोस्त से 600रुपए लिए थे। उसने कहा था कि पटना जा रहा हूं। वापस आकर लौटा दूंगा लेकिन, फिर वो कभी नहीं लौटा। इस बीच पुलिस को एक तालाब से बोरे में बंद टुकड़ों में कटी लाश मिली, जो बिट्टू की ही थी।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप
दरअसल जिस दिन बिट्टू पटना गया था। उस दिन वो देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन को टेंशन हुई। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके बिट्टू की तलाश शुरू की। वहीं, तलाशी के दौरान पुलिस को एक बोरा मिला। बोरा खोलते ही पुलिस चौकन्नी रह गई। दरअसल अंदर टुकड़ों में कटी लाश रखी थी। लाश के सिर, एक हाथ और दोनों पैर नही थे। उसकी जेब से आधार कार्ड मिला तो पता चला ये तो बिट्टू की लाश है। हालांकि उसके बाकी अंग नहीं मिले हैं। बता दें कि बिट्ट का शव 21अक्टूबर की शाम चकिया थाना क्षेत्र के ही थर्मल हाल्ट के पास यह बोरा मिला।
क्या बोले मृतक के परिजन?
मृतक के परिजनों ने बताया कि बिट्टू कोचिंग में पढ़ाता था। साथ ही वह दरोगा भर्ती और एसएससी भर्ती के लिए कंपटीशन की तैयारी भी कर रहा था। परिजन का कहना है कि बिट्टू की हत्या गांव के आसपास ही कहीं की गई है। क्योंकि बोरी में बंधी हुई रस्सी एनटीपीसी में कोयला बांधने में उपयोग होती है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इतनी बेरहमी से बिट्टू की हत्या किसने और क्यों की है?
वहीं, बेगूसराय एसपी मनीष ने कहा कि हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिट्टू की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। ताकि पता चले कि वो किन लोगों से संपर्क में था?
Leave a comment