
show things the way out:आज महीने का आखिरी दिन है और अगले महीने की 8 तारीख को देशभर में होली का पर्व मनाया जाएगा। हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 7मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी।
भारत में होली पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन घर में कुछ चीजें होती है जो होली के आने से पहले घर से बाहर करनी चाहिए। ज्योतिषविदों की मानें तो ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाती हैं और शुभता के संचार को बाधित करती हैं इसलिए होलाष्टक की अवधि में ही इन चीजों को घर से हटाने की तैयारी शुरू कर दीजिए।
इन चीजों को दिखाएं बाहर का रास्ता
खराब इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम
अगर आपके घर भी खराब इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम है तो उसस होली से पहले घर से बाहर कर दें। दरअसल ऐसे आइटम को शुभ नहीं है। इसलिए या तो आप इसको ठीक करवा ले या फिर घर से बाहर निकाल दें।इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी।
खंडित मूर्तियां
खंडित मूर्तियां घर में कभी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। दरअसल होली हो या फिर और कोई त्योहार खंडित मूर्तियां को कभी घर में नहीं रखना चाहिए। खंडित मूर्तियां को आप चलते पानी में प्रवाहित कर दें या फिर किसी पेड़ के पास रख दें।
खराब घड़ी
खराब घड़ी या फिर बंद पड़ी घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि बंद या खराब घड़ी इंसान का बुरा वक्त लेकर आ सकती हैं। ऐसी चीजों को घर में रखना शुभ नहीं होता है। यदि घर में कोई घड़ी खराब पड़ी है, तो उसे तुरंत ही घर से बाहर निकाल दें। रुकी हुई घड़ी से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
फटे पुराने जूते-चप्पल
होली से पहले घर की सफाई करते समय अपने पुराने और फटे जूते-चप्पलों को बाहर निकालना न भूलें। फटे पुराने जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं। इससे भी धन की कमी बनी रहती है।
टूटा हुआ दर्पण
घर में टूटा हुआ दर्पण या कांच का कोई सामान रखना भी अशुभ माना जाता है इसलिए ऐसा कोई भी सामान होली से पहले घर से बाहर कर दें फिर चाहे आप ऐसे किसी सामान का इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों। इससे वास्तु दोष लगता है और मानसिक तनाव व परेशानियां रहती हैं।
Leave a comment