‘मेरा भूत पति मुझ पर...’ पिछले साल सिंगर महिला ने भूत से रचाई थी शादी, अब लेना चाहती है तलाक

‘मेरा भूत पति मुझ पर...’ पिछले साल सिंगर महिला ने भूत से रचाई थी शादी, अब लेना चाहती है तलाक

Viral story: भूतों के बारे में तो आप लोगों ने अक्सर सुना ही होगा। इनके बारे में कहा जाता है कि इंसानों के बाद अगर कोई धरती पर रहते है तो वह भूत है। भूत उन को कहा जाता है जो अपनी तय समय से इस दुनिया को छोड़ जाते है और इनका समय पूरा होने तक वह धरती पर रहते है। हालांकि यह सभी लोगों को नहीं दिखाई देते है।

इनके बारे में कहा जाता है कि यह जिस लोगों को अपने आप को दिखाना चाहते है केवल उन्हीं लोगों को दिखाई देते है। ऐसे में एक वाक्या सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि एक महिला ने दावा किया है कि उनसे एक भूत लड़के से शादी रची थी और अब वह उससे परेशान हो गई है जिसके बाद अब वह तलाक चाहती है।  

दरअसल यूनाइटेड किंगडम की रॉकर ब्रोकोड महिला ने पिछले साल हैलोवीन के मौके पर एक भूत से ही शादी कर डाली थी। रॉकर ब्रोकोड ने एक भूत से चर्च में शादी करने का दावा किया था। पेशे से वह गायिका है और ब्रोकार्डे का कहना है कि अब वह अपने 'पति' से तलाक चालती हैं।महिला का कहना है कि पांच महीने की शादी में उन्होंने काउंसलिंग भी ली लेकिन शादी में सबकुछ ठीक नहीं हो पा रहा है। इस वजह से उन्होंने अब अपने इस 'भूत पति' से अलग होने का फैसला कर लिया है।

रॉकर ब्रोकार्डे ने यह भी बताया है कि जब से उन्होंने तलाक की बात कही है उनका यह पति उन्हें डरा रहा है। ब्रोकार्डे के मुताबिक, उनका भूत पति उन पर नजर रखता है और उनकी जिंदगी बर्बाद करके रख दी है। महिला का यह भी कहना है कि वह हार नहीं मानना चाहती लेकिन ऐसा लग रहा है कि भूत से शादी का फैसला ठीक नहीं है। उसकी शादी में इंसानों और भूतों को न्योता दिया गया था। उसका दावा है कि उसकी शादी में मर्लिन मुनरो, एल्विस और हेनरी 8 जैसे लोग आए भी थे।

इतना ही नहीं, उनके पति ने मर्लिन मुनरो को कहा कि वह हॉट दिख रही हैं. खैर, शादी हो गई और हमें तो एक बार को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि हमने ये कर दिखाया। ब्रोकार्डे के मुताबिक, अब सबकुछ ठीक नहीं है। अब उनका पति उन पर नजर रखने की कोशिश करता है और बच्चों की आवाजों से डराता भी है। उसने अपने पति को कहा कि वह रिश्ते को गंभीरता से ले लेकिन वह तैयार ही नहीं हो रहा है, ऐसे में अब तलाक ही आखिरी रास्ता है।

Leave a comment