
हमीरपुर: इंसान चाहे तो इस धरती पर कुछ भी कर सकता हैं, हालांकि कई लोगों ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं जिसकी चर्चा दुनिया में हो जाती हैं। आप लोगों ने घर में ही पौधो और सब्जियों की खेती के बारे में सुना होगा जिसमें कइ किसान ऐसे होते है जो खेती इस तरह से करते है या उस सब्जियों की खेती करते है जो देश में चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसे में एक किसान की खेती चर्चा में है। कहा जा रहा हैं कि उस किसान ने वो कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया और ना करने की कोशिश की। किसान ने आलू में टमाटर और बैंगन उगा डाला।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले परविन्द्र सिंह ने आलू के ऊपर टमाटर की ग्राफटिंग की है। साथ ही आलू पर ही बैंगन की ग्राफटिंग करने का काम किया है। बताया जा रहा हैं कि ये खेती डेढ़ माह में रंग ली हैं। परविन्द्र सिंह के इस प्रयोग को देखकर हर कोई दंग है। बता दे कि इससे पहले भी कुछ साल पहले किसान परविन्द्र सिंह ने एक बेल से तीन सब्जियां उगाकर सभी को आश्चर्यचकित कर चुके है।
बता दें कि किसान परविन्द्र सिंह ने आलू के ऊपर टमाटर और बैंगन का पौधा उगाया हैं। वहीं इससे पहले भी किसान परविनद्र सिंह ने कुछ ऐसे ही खेती की हैं। परविन्द्र सिंह ने खेती की बात पर बताया कि इस तरह की नर्सरी तैयार करने से अन्य किसानों को कुछ सिखने को मिलता हैं। परविन्द्र ने बताया कि इस तरह की नर्सरी तैयार की जाएगी ताकि छोटी सी जगह पर ही ज्यादा पौधे लगाकर उत्पादन हो सके। एक ही जगह पर काफी फसलें तैयार करने के लिए इस तरह के ट्रायल किए गए हैं।
Leave a comment