हिमाचल में बारिश का कहर,एक दिन में 11 बादल फटे; 4 फ्लैश फ्लड ने मचाया कोहराम

हिमाचल में बारिश का कहर,एक दिन में 11 बादल फटे; 4 फ्लैश फ्लड ने मचाया कोहराम

Cloud Burst Himachal: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश ने कहर बरसाया, और राज्यभर से 11 बादल फटने की घटनाएं सामने आई। इसके साथ ही चार स्थानों पर अचानक बाढ़ और एक बड़े लैंडस्लाइड ने स्थिति को और भी ज्यादा गंभीर कर दिया। इस आपदा के कहर में सबसे अधीक प्रभावित मंडी जिला रहा, जहां सोमवार शाम से 253.8 मिली मीटर की बारिश हो रही है। इस आपदा ने पहले ही मंडी में पांच लोगों की जान ले ली, 5 अन्य घायल हुए, और 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बारिश और भूस्खलन से सैकड़ों घर, पशुशालाएं और सड़कों को हानि पहुंचाई, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

IMD का बारिश के खतरे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हिमाचल में तेज से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 2 जुलाई को कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और मंडी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा, आंधी, तूफान और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों व नालों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। खराब मौसम के कारण राज्य में लोग घबराए हुए हैं, और प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटा है।

406 सड़कें बंद, मंडी में सबसे ज्यादा नुकसान

लगातार बारिश और आपदाओं के चलते राज्य में 406 सड़कें बंद कर दी गई हैं, जिनमें से 248 अकेले मंडी जिले में हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र के अनुसार, मंडी में 994 ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 24 घर, 12 पशुशालाएं, एक पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे स्थिति और जटिल हो रही है।

Leave a comment