
नई दिल्ली: देश में सर्दियों का सीजन चल रहा है। आज कल लोगों को थोड़ी सी ठंड़ से ही शरीर में बहुत परेशानी हो जाती है या हम कभी ठंड-गर्म भी खा लेते है तो उससे भी हमारी तबियत खराब हो जाती है। ऐसे में हमारे शरीर में गर्माहट बनी रहें इसके लिए हमें तरह-तरह की चीजों का सेवन करते है, लेकिन इन सर्दियों में तिल का हलवा खा सकते है। इससे हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं।
बता दें कि तिल में प्रोटीन, कैल्शिकयम, मिनरल्स, मैगनीशियम, आयरन, और कॉपर समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं और सर्दियों में तिल खाने से दिमाग की ताकत बढ़ती है। आज हम आपको बताएंगे कि बेहद आसान तरीके से घर पर तिल का हलवा कैसे बना सकते हैं और इससे क्या-क्या फैयदा हो सकता है।
तिल का हलवा खाने से सेहत पर होगा ये असर
वहीं तिल का हलवा खाने से याददाश्त कमजोर नहीं होती और बढ़ती उम्र का असर दिमाग पर जल्दी नहीं होता है। ठंड में ज्यादातर बुजुर्गों को शिकायत रहती है कि उनकी हड्डियों में जकड़न रहती है, या दर्द बना रहता है। तो आप घर में तिल के हलवे को बनाकर खा सकते हैं। तिल में जस्ता, कैल्शियम और फॉस्फॉरस जैसे जरूरी खनिज पाए जाते हैं, जो शरीर की हड्डियों के लिए लाभकारी हैं। तिल में पाया जाने वाला तेल हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है।
तिल का हलवा बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरुरत
एक कप सफेद तिल
एक कप सूजी
आधा कप घी
बारीक कटे अखरोट
बारीक कटे बादाम
बारीक कटे काजू
किशमिश
पिसी हुई चीनी का बुरा
आधा छोटी चम्मच इलायची पाउडर
मखाने
घर पर इस आसान तरीके से बनाएं तिल का हलवा
सर्दियों में घर पर तिल के हलवे को बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप में सफेद तिल लेकर गर्म पानी में भिगोकर रख दें, इसके बाद मिक्सी में इसे पीस लें। अब गैस पर धीमी आंच में कड़ाही रख दें इसमें एक चम्मच घी को गर्म होने पर सूजी डाल दें अब सूजी को हल्का गोल्डन होने तक भूनते रहें. अब इसमें पीसे हुए तिल का पेस्ट डाल दें। दोनों को मिक्स करते हुए तब तक भूनना है जबतक यह ब्राउन न हो जाएं, उसके बाद इसमें थोड़ा-सा पानी डाल दें अब इसे गाढ़ा होने के बाद इसमें पीसी हुई चीनी डाल दें। बस अब ऊपर से इलायची डाल दें। आपका तिल का हलवा तैयार हैं।
Leave a comment