
Anil Vij Made Allegations On The Administration: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर पार्थ गुप्ता को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि प्रशासन उन्हें मरावाना चाहता था।
बता दें कि अनिल विज विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए गरनाला और शाहपुर गए थे। इसके लिए उन्होंने चुनाव आय़ोग से अनुमति भी ली थी। वहीं, चुनाव प्रचार करने से पहले उन्होंने स्थानीय एसपी, डीसी को जानकारी दी थी कि "वह जनसभा करने जा रहे हैं"। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदर्शनकारी उनका विरोध करेंगे। इसके बावजूद दोनों जगह विरोध हुआ था। गरनाला में अनिल विज के समर्थक और दूसरी पार्टी के नेता आमने-सामने हो गए थे। हालांकि अनिल विज के समर्थकों ने सभी प्रदर्शनकारी को खदेड़ दिया था।
अनिल विज का डीसी से सवाल
वहीं, अनिव विज ने डीसी से पूछा कि जब चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जनसभा कर रहे हैं। तो सुरक्षा देने की जिम्मेदारी किसकी है?अनिल विज ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे मरवाने की साजिश थी। ताकि छावनी में छह बार चुनाव जीत चुके हैं और सातवीं बार वे हार जाएं। अनिल विज ने डीसी से पूछा कि बताओ दोनों जगह प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई हुई? मामला दर्ज हुआ, गिरफ्तारी हुई, कौन लोग थे? क्यों विरोध कर रहे थे? उन्होंने कहा कि जब प्रशासन को मैंने जनसभा की जानकारी दे दी थी। तो पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
मेरे पास सारे स्क्रीनशॉटः अनिल विज
अनिव विज ने डीसी से कहा कि जो-जो जनसभाएं उन्होंने की है। उनकी सारी अनुमति चुनाव आयोग से ले रखी थी। उन्होंने कहा कि गरनाला जाने से पहले डीसी, एसपी और निर्वाचन अधिकारी को मैसेज कर दिया था। सारे स्क्रीनशॉट मेरे पास है। सूचना मिलने के बाद पुख्ता इंतजाम होने चाहिए थे, लेकिन प्रशासन ने मेरी जान लेने की साजिश कर डाली। उन्होंने कहा कि यदि हम संयम न रखते और समर्थक भड़क जाते, तो दंगा हो जाता। दंगे में किसी की भी जान जा सकती थी।
Leave a comment