
यूपी: अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज-फोटोज वायरल होती रहती हैं। ज्यादातर शराब पीने वालों के लोगों की वीडियोज काफी वायरल होती हैं क्योंकि शराब पीने के बाद लोग जिस तरह से हरकतें करते नजर आते हैं उसे लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन कई बार शराब पीने वालों लोगों के साथ अजबो-गरीब घटना घट जाती हैं। ऐसा ही एक किस्सा हैं जिसमें एक शख्स शराब पी लेता हैं और फिर उसे होश नहीं रहता तो वो एक कुंए ने जा गिरते हैं। ये किस्सा यही खत्म नहीं होता हैं। आइए आपको बताते हैं उसके बाद शख्स के साथ क्या होता हैं।
दरअसल यूपी के हाथरस का यह किस्सा हैं जहां एक ट्रक ड्राइवर लेकर अलीगढ़ गया। इसी बीच उसने खूब दारू पी ली और नशे की हालत में होटल के पास बना कुंए में जा गिरा। वहीं सुबह ट्रक तय जगह नहीं पहुंचा तो ट्रक मालिक और परिजनों ने ढूंढना शुरू किया और नहीं मितले पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
जांच पड़ताल में उस होटल की बात सामने आई जिसके बाद पत्नी के साथ पुलिस होटल के पास पहुंचा और वहां पूछताछ शुरू हुई, जैसे ही पत्नी कुंए के पास पहुंचा तो पत्नी ने कुंए में झांककर देखा तो कुंए में कोई शख्स गिरा मिला लेकिन महिला ने जैसे की उस शख्स के स्वेटर को देखा तो पत्नी ने अपने पति को पहचान लिया और पुलिस को बुलाकर पति को बाहर निकवाया। गनीमत इस बात की रही कि उसे कुएं में पानी नहीं था लेकिन वह जब निकाला गया तो बेहोश था। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Leave a comment