
HARYANA NEWS: हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव तलाकौर में 40 वर्षीय अवतार सिंह की चाकू से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि अवतार सिंह की हत्या उसके चचेरे भाई गुरजीत सिंह ने की है। फिलहाल मामले की जांच छपार थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
परिजनों के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की है। अवतार सिंह और उसके पिता सुरेंद्र सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी। इसी दौरान मृतक के चाचा का बेटा गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचा और अचानक अवतार सिंह पर चाकू से कई वार कर दिए। बीच-बचाव में आए पिता सुरेंद्र सिंह को भी लाठी-डंडों से गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में परिजन अवतार सिंह को सरस्वती नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने सिर्फ प्राथमिक उपचार किया और अवतार की स्थिति को सामान्य बताते हुए उसे घर भेज दिया। बुजुर्ग पिता लगभग 1200 रुपये खर्च कर एंबुलेंस से बेटे को घर लाए और रातभर निजी स्तर पर उपचार करते रहे। सुबह अवतार सिंह मृत पाया गया। परिजनों का कहना है कि गहरे घावों से लगातार रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हुई।पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अवतार सिंह उनका इकलौता जीवित बेटा था। इससे पहले उनके तीन बेटों की मौत हो चुकी है, जबकि पत्नी कैंसर से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि अब उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा और परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी गुरजीत सिंह के कुछ राजनीतिक व्यक्तियों से करीबी संबंध हैं, जिनकी वजह से उन्हें जांच प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने पूर्व विधायक बलवंत सिंह से आरोपी की नजदीकी का भी दावा किया। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और बिना राजनीतिक दबाव के जांच कराई जाए और आरोपी को सख्त सजा मिले।
मामले की जांच जारी
थाना छपार प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का बोर्ड गठित कर दिया गया है और हमलावर की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Leave a comment