Haryana News: खेत में काम रहे परिवार पर चलाई गई गोलियां, 1 की मौत, दो घायल

Haryana News: खेत में काम रहे परिवार पर चलाई गई गोलियां, 1 की मौत, दो घायल

Firing In Sirsa: हरियाणा के सिरसा में लेनदेन के मामूली विवाद के चलते एक पक्ष ने खेत पड़ोसियों पर बंदूक से गोलियां चलाईं और तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। गोलियां लगने से खेत में काम कर रहे 32 वर्षीय विश्म्बर निवासी शहीदांवाली की मौत हो गई। गोलियां लगने से दो युवक घायल भी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शहीदांवाली के रहने वाले विश्म्बर ने भावदीन में ठेके पर जमीन ले रखी है। खेत पड़ोसी के साथ लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते पंचायत भी हुई जिसमें सहमति बन गई थी। कल रात को विश्म्बर अपने परिवार सहित खेत में पाईप डालने का काम कर रहा था। इस दौरान खेत पड़ोसी ने करीब दो दर्जन लोगों के साथ उनपर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने खेत में काम रहे लोगों पर बंदूक से गोलियां चलाईं और तेजधार हथियारों से हमला बोला। इस दौरान 32 वर्षीय विश्म्बर की मौत हो गई जबकि परिवार के ही दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने विश्म्बर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई वकील सिंह के बयार पर पुलिस ने खेत पड़ोसी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दोनों परिवरों में चल रहा था विवाद

मृतक के भाई वकील सिंह ने बताया कि खेत पड़ोसियों के साथ लेन-देन का मामूली विवाद चल रहा था। हमने उनसे पैसे लेने थे। पंचायत भी हुई थी। कल रात अचानक खेत पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। गोलियां चलाई और धारदार हथियारों से हमला बोला गया। हमले में उसके बड़े भाई विश्म्बर की मौत हो गई। दो घायल भी हुए हैं। वे पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

पैसे के लेन देन का था मामला

गांव शहीदांवाली के सरपंच महाराणा प्रताप ने कहा कि मृतक के परिवार ने खेत पड़ोसी से पैसे लेने थे। इस बाबत पंचायत भी हो चुकी है। सहमति बनने के बावजूद रात को हमला किया गया। गोलियां चलाई गईं और धारदार हथियारों से हमला बोला गया। इस हमले में उनके गांव के युवक की मौत हुई है। दो युवक घायल भी हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक के सिर में व एक के हाथ में गोली गई है। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

Leave a comment