बारिश में खराब हुई फसल का किसानों को जल्द दिया जाएगा मुआवजा, रणजीत सिंह चौटाला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बारिश में खराब हुई फसल का किसानों को जल्द दिया जाएगा मुआवजा, रणजीत सिंह चौटाला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिला में कुदरत की मार देखने को मिल रही है। सिरसा के रानियां हलके में कल हुई भारी बारिश और औलावृष्टि से काफ़ी नुकसान हुआ है। गेहूं, सरसों, चने और सब्जियों की फ़सल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने हरियाणा सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। रानियां हलके के विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने आज रानियां हलके का दौरा किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात कर खराब हुई फसलों के बारे में जानकारी हासिल की और जल्द मुआवज़ा दिलवाने का आश्वाशन भी दिया ।

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कुदरत की मार किसानों पर पड़ी है और किसानों की गेहूं सरसों चने और सब्जी की फ़सल ख़राब हुई है जिसकी गिरदावरी कर जल्द मुआवजे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। भारी बारिश की वजह से पूरे राज्य में फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

हरियाणा के रेवाड़ी सहित दक्षिण हरियाणा में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के बाद खराब हुई किसानों की फसल को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल गंभीर दिखाई दिए, जिसे लेकर सहकारिता मंत्री ने आज सुबह सवेरे ही प्रशासनिक अधिकारियों की आपातकाल बैठक बुलाई।

Leave a comment