Haryana News: प्रदेश भर के रोडवेज कर्मचारी कल करेंगे भूख हड़ताल, जानें क्या हैं उनकी मांग

Haryana News: प्रदेश भर के रोडवेज कर्मचारी कल करेंगे भूख हड़ताल, जानें क्या हैं उनकी मांग

रोहतक: हरियाणा सरकार की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि फिर से हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। कल प्रदेश भर के रोडवेज के कर्मचारी हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर कल दस बजे से शाम के चार बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल का फैसला लिया है।

रोडवेज कर्मचारी नेता और मोर्चा के सदस्यजयकुंवार झांसा ने रोहतक में प्रेस वार्ता कर बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की काफी लंबे समय तक अपनी मांगों लेकर संघर्ष करते आ रहे है। वहीं पिछले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मांगे मान ली थी मगर उनकी कोई गजट जारी नहीं किया। आज भी हमारी बहुत सी ऐसी मांगे लंबित है जिन्हें सरकार पूरा नहीं कर रही है। अपनी लंबित मांगों को लेकर कल सांझा मोर्चा के आह्वान पर कल सुबह दस बजे से लेकर शाम के चार बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। वहीं सरकार रोडवेज विभाग को घाटे में बता कर उसका सारा दोष रोडवेज के कर्मचारियों पर डाल रही कि रोडवेज का कर्मचारी काम नहीं कर रहा है। मगर यह झूठ है कि रोडवेज का कर्मचारी रोडवेज विभाग को बचाने में काम कर रहा है।

रोडवेज कर्मचारी की मांग

उन्होंने बताया कि रोडवेज घाटे में इसलिए है कभी जयंती और रेली में बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है डीजल को लेकर बड़ा घोटाला हो रहा है। वहीं अभी 42 कैटेगरी बसों में मुफ्त सफर कर रही है और अब एक लाख इनकम वाले परिवार को एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर किया है। वहीं सरकार ने गांव और रात्रि बस सेवा बंद किया वह बिल्कुल गलत है इसकी निंदा करते है।

अभी तक हमारा बोनस नहीं दिया गया

जयकुंवार झांसा ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारियों को एक सरकार ने एक बार पांच हजार दिवाली बोनस दिया है अभी तक हमारा बोनस बकाया है रोडवेज का कर्मचारी काली दिवाली मना रहा है। हरियाणा रोडवेज में बसे शामिल करने की बजाय किलोमीटर स्कीम की बसे चलाई जा रही है और अभी रोडवेज में विभाग में पांच सौ निजी ठेके परमिट देने जा रही है जिसका विरोध किया जा रहा है। हमारी मांग है पक्की भर्ती की जाए नई बसों को शामिल किया जाए।

Leave a comment