Nuh Violence Live Update: नूंह हिंसा पर चीफ़ जस्टिस करेंगे सुनवाई, कोर्ट ने किया स्थगित

Nuh Violence Live Update: नूंह हिंसा पर चीफ़ जस्टिस करेंगे सुनवाई, कोर्ट ने किया स्थगित

Nuh Violence Live Update: हरियाणा के नूंह हुई हिंसा मामले आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई चीफ़ जस्टिस के समक्ष होगी। हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार के एडिशनल AG दीपक सभरवालपेश हुए। हरियाणा सरकार के एडिशनल एजी दीपक सभरवाल ने कहा कि आज सरकार की तरफ़ जवाब दाखिल नहीं किया गया। अब इस मामले में जवाब चीफ जस्टिस के सामने दाखिल किया जाएगा।

चीफ जस्टिस के सामने ही मामले की सुनवाई 16 अगस्त को हो सकती है जहां पर जवाब दायर किया जाएगा।  दीपक सभरवाल ने कहा कि जो बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी वह कानून के तहत ही हुई थी और हाईकोर्ट ने उस पर कोई रोक नहीं लगाई थी।क़ानून के तहत ही नूंह और गुरुग्राम मे क़ानून के तहत और नियमों के मद्देनज़र रखते हुये की गई थी। बुलडोज़र कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।बुलडोज़र की कार्रवाई के दौरान धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है। कानून के तहत ही मामले में कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई करती रहेगी।

एक फिर होगी जलभिषेक यात्रा

नूंह हिंसा एक बार फिर विश्व हिंदू परिषद (VHP)और बजरंग दल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बीते दिन (10 अगस्त) को ऐलान करते हुए कहा कि 28 अगस्त को नूंह एक बार जलाभिषेक यात्रा निकालाई जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 31 जुलाई को हिंसा की वजह से यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी।

Leave a comment