Haryana News: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी, किसानों को भी मिली 659 करोड़ की राहत

Haryana News: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी, किसानों को भी मिली 659 करोड़ की राहत

Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं और बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस योजना की तीसरी किस्त जारी की। मुख्यमंत्री ने बताया कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आज 8 लाख 63 हजार 918 लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में कुल 181 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। इससे पहले जारी की गई दो किस्तों को मिलाकर अब तक कुल 441 करोड़ रुपये की राशि तीन किस्तों में लाभार्थियों को दी जा चुकी है।

किसे मिलेगा फायदा?

सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा बहन-बेटियों को इस योजना का लाभ देने के लिए जनवरी 2026 से इसका दायरा बढ़ाया गया है। अब 1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बहन-बेटियां भी इस योजना के दायरे में आएंगी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की माताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

बचत खाते में जमा होगी राशि- सीएम

सीएम ने बताया कि कक्षा 1 से 4 तक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा स्तर की दक्षता हासिल करने वाले बच्चों की माताओं को भी योजना में शामिल किया गया है। वहीं, गंभीर या मध्यम तीव्र कुपोषण से बच्चों को सफलतापूर्वक बाहर निकालने वाली माताओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि फरवरी 2026 से 1100 रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के बचत खाते में जमा की जाएगी, जबकि शेष 1000 रुपये की राशि सरकार द्वारा संचालित आरडी या एफडी खाते में जमा की जाएगी।

किसानों को भी मिलेगी राहत

किसानों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित सरकार की नीतियों के केंद्र में हैं। कृषि क्षेत्र से जुड़ी पांच योजनाओं के तहत कुल 659 करोड़ रुपये की अनुदान और प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। इसके अलावा हर घर हर गृहणी योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करवाने वाली 6 लाख 8 हजार 842 महिलाओं के खातों में 18 करोड़ 56 लाख रुपये की सब्सिडी भी डाली गई है।

Leave a comment