HARYANA NEWS: ‘तूने एक मां का लाल छीन लिया, तुझे बददुआ लगेगी’ पत्नी पर गंभीर आरोप लगाकर पति ने किया सुसाइड

HARYANA NEWS: ‘तूने एक मां का लाल छीन लिया, तुझे बददुआ लगेगी’ पत्नी पर गंभीर आरोप लगाकर पति ने किया सुसाइड

Narnaul Suicide: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने पत्नी के चले जाने के कारण सल्फास (जहरीली दवा) की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले 10मिनट की एक वीडियो भी बनाई और उसको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड भी किया। वीडियो में अंत में अपनी पत्नी का नाम लेकर कहता है कि तूने एक मां का लाल छीन लिया, तुझे बददुआ लगेगी।

अटेली थाना के गांव गांव गुजरवास के अनुज ने बीते कल अपनी पत्नी के मायके चले जाने के वियोग में सल्फास खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सल्फास खाने से पूर्व उसने दस मिनट की एक वीडियो भी बाई। जिसके बाद उसने उसको इंस्टा पर अपलोड भी किया। लोगों को जब उसके सल्फास खाने का पता चला तो उसको नागरिक अस्पताल लाया गया।जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते उसको रेफर कर दिया, परिजन उसको एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज चला, मगर वह ठीक नहीं हुआ तो परिजन उसको जयपुर ले गए। वहां पर उनसे इलाज के लिए दस लाख रुपए मांगे, परिजनों ने पैसों का जुगाड़ भी किया, मगर अनुज बच नहीं पाया और उसने दम तोड़ दिया।

एक साल पूर्व की थी शादी

अनुज ने अपनी इंस्टाग्राम पर डाली गई वीडियो में बताया कि एक साल पूर्व दिसंबर माह में ही उसने पड़ोस के गांव रामबास की सीमा नाम की लड़की से भाग कर शादी की थी। शादी करने के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। पहले वे झज्जर में रहे। इसके बाद अपने पड़ोसी गांव अटेली में आ गए, जो हमारे गांव से पांच किलोमीटर दूर ही है।

अटेली में किराये पर रहने लग गए

अटेली में किराये के रूम में रहने लग गए, सब ठीकठाक रहने लग रहे थे, उस समय सीमा भी ठीक थी। दोनों दुकान में जान लग गया। दोनों हाथ बंटा रहे थे। कुछ महीनों बाद जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने दुकान छोड़ दी। इसके बाद उसके एक लड़की हुई। लड़की होने के बाद उसके मां बाप उसको जापे में अपने घर ले गए।

परिजन भड़का रहे

उसको घर ले जाने के बाद उसके परिजन उसको भड़का देते हैं तथा उसको भर देते हैं कि तू उसके पास जब ही जाना, जब वह अपने घर पर ले जाए। मैंने उसको बताया कि मैं घर में कैसे ले जा सकता हूं । अभी ठीक नहीं है। मेरे घर वालों के खिलाफ मैंने शादी की थी। यह बाद मैंने उसको शादी के समय भी बताई थी कि जब सब ठीकठाक हो जाएगा तब वह उसको घर लेकर जाएगा।

कई बार लेने गया

 

इसके बाद दस 15दिन बाद फिर वह उसको लेने गया तो उसने कहा कि वह बीमार है। इसलिए वह अभी नहीं चल सकती। वीडियो में युवक कह रहा है कि उसके मम्मी पापा उसको भड़का देते हैं कि जब तब वह उसको अपने खुद के घर नहीं ले जाता, तब तक मत जाना। मैंने उसको खूब कहा कि उसका घर पर जाना आना नहीं है तो कैसे ले जा सकता है।

तीन महीने तक नहीं आई

लड़की होने के बाद तीन महीना हो गए थे डिलिवरी को, दो बार उसके घर उसको ले जाने के लिए जा चुका, पहले बोली बीमार हूं, 20-25दिन बाद फोन कर बोला कि लेने आ रहा हूं तो फिर बोली बीमार हूं अभी। जब उसके घर पर गया तो घर वाले बोले कि वह रिश्तेदारी में शादी में गई तथा उसको छुपा लिया। फिर मैंने उससे बात की ओर बोला कि रूम पर रह लेना, मगर वह बोली की नहीं घर लेकर चलो।

अकेला घर खाने को आता

वीडियो में युवक भावुक होकर कहता है कि तीन महीने से अकेला रह रहा हूं, अकेला घर खाने को आता है। तीन माह से किसी से बात भी नहीं करता। बहुत परेशान हो रहा हूं।युवक ने कहा कि एक दिन वह दुकान पर अपनी मम्मी के साथ आई तथा बाहर बुलाकर बोली कि घर पर लेकर चलो तो आ जाऊंगी, एक ही रट लगा रखी। जब नहीं प्यार करने की हिम्मत थी तो क्यों भागी, क्यों शादी करवाई। अब तने घर वाला दिखी, एक -एक मिनट एक एक पल मैं परेशान रहता हूं। प्यार क्या तूने मेरे घर वालों से पूछकर किया था। इसके पापा व मम्मी इसको उल्ट सूल्ट भड़काते हैं। उन्होंने ही मेरी शादीशुदा जिंदगी खराब की है।

सरकारी नौकरी छोड़ रखी है

वीडियो में युवक ने बताया कि प्यार के लिए उसने नौकरी छोड़ रखी है। आपको बता दें कि युवक डी ग्रुप की जॉब में लग गया था, मगर उसने जब लड़की से भागकर शादी की तो नौकरी छोड़ दी थी। युवक भावुक होकर कहता है कि अब ओर नहीं झेल सकता। बहुत बर्दाश्त कर लिया।

मा -बाप जैसा प्यार किते कौन्या

युवक वीडियो के अंत में कहता है कि मां बाप जैसो प्यार किते कौन्या, कोई समझ नहीं थी, मम्मी पापा के अलावा कोई नहीं समझा सकता। मैने अकेला कर दिया, सब छुड़वा दिया। मेरा परिवार था, भाई बहन थी। सबको तेरे लिए छोड़ दिया। बहुत भयंकर बददुआ लगेगी तुझे व तेरे परिवार वालों को। माँ-बाप जैसा प्यार किते कौनी भाई किते कौनी मैंने घर वालों को बहुत दुख दिया।

मौत का कारण सीमाऔर उसके मम्मी-पापा

वीडियो में अनुज सल्फास की पूडिया दिखाकर कहता है कि मेरी मौत का कारण सीमा व उसके मम्मी-पापा हैं। वह लोगों से कहता है कि यह बात उठाइयो भाईयो न्याय दिलवाइयो या रिक्वेस्ट है। बहुत मजबूर कर दिया। ये सब खाने पर मजबूर कर दिया। एक मां का लाल छिन लिया। कदई सुख नहीं पायगी। सीमा व उसके मम्मी पापा।

Leave a comment