
Kurukshetra Crime: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले शाहबाद के गांव दाऊ माजरा में एक खेत में टावर के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं शव की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद गांव के सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत में सुबह एक व्यक्ति पहुंचा था। तभी उसने शव देखा और उसने उनको सूचित किया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत डायल 112को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम अपनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाके या उनके गांव में किसी के लापता की सूचना नहीं है। इसलिए लग रहा है कि यह कोई बाहर के ही व्यक्ति का शव है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूचना पर वह मौके पर पहुंचे हैं और फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि डेड बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। और शव को देखने से लग रहा है कि तीन से चार दिन पुराना यह शव है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Leave a comment