HARYANA NEWS: जींद में डिलवरी के लिए महिला को लेकर निकले परिवार का रास्ते में एक्सीडेंट, हादसे में महिला कि मौत

HARYANA NEWS: जींद में डिलवरी के लिए महिला को लेकर निकले परिवार का रास्ते में एक्सीडेंट, हादसे में महिला कि मौत

Jind Road Accident: हरियाणा के जींद मेंडिलीवरीके लिए महिला को लेकर एम्बुलेंस में निकले परिवार का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर एम्बुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।   

परिवार के सदस्य ने बताया कि वह उचाना के गांव खरक भूरा के रहने वाले है रात के समय उनकी पत्नी को लेबर पेन शुरू हुवा जिसके बाद परिवार के लोग महिला को लेकर उचाना के सरकारी अस्पताल पहुँचे थे जहाँ डॉक्टरो ने महिला को जींद के सरकारी अस्पताल कि और रेफर कर दिया जींद के खटकड़ टोल प्लाजा से जींद कि और जाते समय सरकारी एम्बुलेंस आगे चल रही गन्ने कि ट्रॉली से जा टक्कराई जिसके बाद एम्बुलेंस मे बैठे परिवार के लोग घायल हो गये घायलों को जींद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया डिलवरी महिला को भी चोटे आई साथ घर के अन्य सदस्य को भी चोटे लगी जिसमे उसकी माता के शिर मे गंभीर चोट लगने से डेथ हो गई रात के समय घना कोहरा भी था और साथ एम्बुलेंस चालक ने एम्बुलेंस कि स्पीड भी बढ़ाई हुई थी परिवार ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि जींद के खटकड़ टोल प्लाजा के पास घने कोहरे के चलते एम्बुलेंस गन्ने से भरी ट्रॉली से जा टक्कराई जिसमे परिवार के लोग घायल हो गये घायलों को जींद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परिवार कि एक महिला को शिर के अंदर गंभीर चोट आई जिसमे महिला कि मौत हो गई परिवार कि शिकायत के आधार पर एम्बुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave a comment