हरियाणा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में नंबर वन है, यह बहुत ही चिंता का विषय है- पूर्व सीएम

हरियाणा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में नंबर वन है, यह बहुत ही चिंता का विषय है- पूर्व सीएम

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में स्वतंत्रता दिवस पर जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जिले में आगमन पर दादरी जिले के आमजन में और भी खुश दिखे इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आगमन पर हर्षोल्लास के साथ देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि आदमपुर में कांग्रेस एक तरफा जीत हासिल करेगी मौजूदा सरकार से आमजन का मोहभंग हो चुका है। देश में विकास की बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि देश को विकास की जरूरत है विकास की गति गठबंधन सरकार में बिल्कुल थम चुकी है हमारे शासनकाल में हरियाणा नंबर वन था।मौजूदा सरकार के बारे में हुड्डा ने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट है, यह non-performance सरकार है।प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रहे अपराध, बेरोजगारी भ्रष्टाचार नंबर वन है और यह बहुत ही चिंता का विषय है।

कांग्रेस को बताया प्रदेश की मजबूत पार्टी कहां आने वाले चुनाव में एक तरफा पूर्ण बहुमत के साथ आएगी।कुलदीप बिश्नोई के पार्टी छोड़ने को लेकर विरेंद्र सिंह की बात का ध्यान दिलाते हुए कहा कि कुलदीप के जाने से भाजपा को कोई फायदा नहीं वही कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं।फिल्म को लेकर कहा कि कांग्रेस के द्वारा बनाई गई खेल नीति सबसे बेहतर लेकिन हालिया सरकार खिलाड़ियों के साथ श्री डी ग्रुप की नौकरियों देकर कर रहे अपमान हमारी सरकार आने पर डीएसपी पद से करवाएंगे जॉइनिंग और कांग्रेस के समय में खेल नीति को लेकर गांव में बनाए गए खेल स्टेडियमों का ध्यान भी नहीं रख पा रही हालिया सरकार इसके ऊपर ध्यान देना चाहिए दिया सुझाव भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार को।

कांग्रेस द्वारा बनाए गए खेल नीति को ध्यान में रखते हुए युवाओं को आगे बढ़ाएं ताकि नशे की गिरफ्त में ना आए युवा राष्ट्र की पहचान खेलों से होती है दूसरे देशों का हवाला देते हुए कहा कि खेलों के कारण उन देशों का नाम है तो वहीं भारत में भी हमने वही खेल नीति को बढ़ावा देते हुए युवाओं को इस ओर ध्यान आकर्षित किया था ताकि वह नशे की गिरफ्त से रहे दूर। आज पंजाब का बुरा हाल है हर युवा नशे में डूबा हुआ है गठबंधन सरकार को सुझाव देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस ओर ध्यान दें ताकि हरियाणा का युवा खेलों की तरफ ध्यान रहेगा तो नशे से रहेगा दूर।

2010 की खेल नीति का बखान करते हुए हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार मे खेल नीति दिन रात का फर्क है मायना गांव के खिलाड़ी गोल्ड मैट्रिक का नाम लेते हुए कहा कि हमारी सरकार होती तो डीएसपी के पद से नवाजे लेकिन मौजूदा सरकार सी और डी की नौकरियां देने की बात कर रही है यह बिल्कुल गलत है खिलाड़ियों को ए और बी की नौकरियां देनी चाहिए

Leave a comment