Haryana News: ‘मुकदमों के‌ डर से भाजपा की प्रॉक्सी बनकर काम कर रहे हैं’ हुड्डा पर जमकर बरसे अभय चौटाला

Haryana News: ‘मुकदमों के‌ डर से भाजपा की प्रॉक्सी बनकर काम कर रहे हैं’ हुड्डा पर जमकर बरसे अभय चौटाला

Haryana News: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अपने सारे कामकाज छोड़कर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और रोहतक रैली में पहुंचे। लोगों ने यह संदेश दिया कि वो मौजूदा सरकार से परेशान हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि इस बार हम कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे ने कांग्रेस को हरवाया। हुड्डा मुकद्दमों के‌ डर से भाजपा की प्रोक्सी बन कर काम कर रहे हैं। उन्हें भाजपा की ओर से जो संदेश मिलता है वो वैसे ही करते हैं। उन्होंने कहा कि एक साल में लोग भाजपा की नई सरकार से परेशान हैं। मुख्यमंत्री रोज नए फरमान जारी करते हैं। लेकिन कोई वादा पूरा नहीं करते। लोगों को परेशान किया। बिजली के बिल बढ़ा दिए।‌ हरियाणा को पानी नहीं दिला पाए।

किसानों को अब तक मुआवजा नहीं- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बारिश से फसलें खराब हो गई। किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। न ही खेतों से पानी नहीं निकाला। अगर सरकार ने अगले 15दिनों में ऐसा नहीं किया तो हम किसानों के मिलकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। हम इसको लेकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।रैली को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में बौखलाहट है। ये लोग रैली को फ्लॉप बता रहे। लेकिन पूरा हरियाणा इस बात का गवाह है कि रैली कितनी सफल थी। हमने 1.80लाख लोगों के लिए बैठने की जगह बनाई थी। लोग बाहर तक खड़े थे। लोग शाम तक रैली में रहे।

कांग्रेस पर अभय ने लगाए गंभीर आरोप

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की सीटें जानबूझकर हरवाई गई।उदयभान के पिता तो एक एक दिन में तीन तीन पार्टियां बदलते थे। जिन जिन हुड्डा का जन्मदिन था। मनोहर लाल ने उनको बधाई दी और कहा कि हुड्डा रिटायर नहीं होना चाहिए। क्योंकि वे खुद नहीं चाहते कि उनकी जगह कोई और कांग्रेस में आए।मुझे गोपाल कांडा की वजह से नुकसान हुआ। मुझे उनसे गठबंधन नहीं करना चाहिए था।

हाईकमान पर दवाब डाला कि कांग्रेस खत्म हो जाएगी- अभय चौटाला  

अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा ने नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए हाईकमान पर दवाब डाला कि कांग्रेस खत्म हो जाएगी। लेकिन वो खुद खत्म हो गया। हुड्डा का अंहकार में खत्म हो रहा है। हुड्डा ने कई सीनियर नेताओं को कांग्रेस से निकलवा दिया।हुड्डा सिर्फ अपने बेटे को सेट करना चाहता है। उन्हें कांग्रेस से कोई मतलब नहीं है। जब दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा चुनाव लडा तो हुड्डा ने मुझसे वोट मांगा। जेपी ने मुझे फोन कर हुड्डा से बात करवाई।

चौटाला ने कहा कि सरकार ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम महिलाओं से मजाक किया है। जो लोग मजदूरी भी करता है वो भी महीने में 15हजार कमा लेते हैं। यानी वो भी साल में एक लाख रुपए से ज्यादा कमाता है। यानी इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिलेगा। हरियाणा कौन ऐसा नहीं होगा जिसकी आय एक लाख से कम होगा।उन्होंने कहा कि मैं अपने पुराने साथियों से कहना चाहता हूं उन्होंने किन्हीं हालातों के चलते फैसला ले लिया होगा। लेकिन वो वापस आएं और पार्टी की मजबूती बनें। मैं उन्हें सत्ता तक पहुंचाऊंगा।

 

Leave a comment