Haryana Road Accident: इंद्री में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाईकों की टक्कर में 2 लोगों की मौत

Haryana Road Accident: इंद्री में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाईकों की टक्कर में 2 लोगों की मौत

Indri road accident: हरियाणा के इंद्री-कुरुक्षेत्र रोड पर गांव कैदराबाद के पास दो मोटरसाइकिलों का आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटर साइकिलों में आग लग गई। दोनों मोटर साइकिल सवारों की डायल 112 की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर इंद्री के सरकारी अस्पाल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रमन शर्मा निवासी बुढ़नपुर बांगर उम्र करीब 23 साल व 40 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी नन्दी अपने घर जा रहा था और रमन शर्मा अपने गांव इंद्री से जा रहा था। जैसे ही गांव कादराबाद के पास पहुंचे दोनों की मोटर साइकिलों की टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाईकिलों में आग लग गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दो मोटर साईकिलों की हुई आमने-सामने टक्कर

थाना प्रभारी विपिन का कहना है कि दो मोटर साईकिलों की आमने सामने की टक्कर हुई है। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दोनों के शव को करनाल के कल्पना चावला में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment