पहले फोन कर रेलवे लाइन पर बुलाया, फिर लाइसेंसी पिस्टल से 9वीं के छात्र को मारी गोली, हुई मौत

पहले फोन कर रेलवे लाइन पर बुलाया, फिर लाइसेंसी पिस्टल से 9वीं के छात्र को मारी गोली, हुई मौत

Hisar Crime: हरियाणा के हिसार में गुरुवार को 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र दूध लेने के लिए स्कूटी पर निकला था, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे कि पुलिस ने उसको गोली मारकर घायल करने की जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, दीक्षित नाम के नौवीं कक्षा के छात्र को सुबह 7.30 बजे दूध लेने के लिए घर से निकला। इसके बाद उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने उसे रेलवे लाइन के पास झाडियों में बुलाया। जिसके बाद दीक्षित वहां पहुंचा, तो आरोपी ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। आरोपी छात्र ने अपने दादा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से दीक्षित को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के हिरासत में आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़कर अस्पताल पहुंचे,लेकिन तब तकछात्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई तो हत्या करने का आरोप उसके सहपाठी छात्र पर ही लगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया है।बताया गया है कि आरोपी ने यह वारदात अपने दादा की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दी। उसके दादा फौज से रिटायर बताए गए है। हत्या क्यों की? पुलिस आरोपी छात्र से इस बारे में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पिस्टल भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Leave a comment