हरियाणा सरकार ने DETC के किए तबादले, गुरुग्राम ईस्ट जोन में बदले डिप्टी एक्साइज कमिश्नर

हरियाणा सरकार ने DETC के किए तबादले, गुरुग्राम ईस्ट जोन में बदले डिप्टी एक्साइज कमिश्नर

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (DETC) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों में गुरुग्राम से जुड़ा एक अहम नाम भी शामिल है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, गुरुग्राम ईस्ट जोन के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर अमित भाटिया को उनके पद से हटाकर हेडक्वार्टर में तैनात किया गया है। उनकी जगह अब कंवल नैन को गुरुग्राम ईस्ट जोन का नया डिप्टी एक्साइज कमिश्नर बनाया गया है।

कार्यप्रणाली पर उठे थे सवाल

सरकारी जानकारी के मुताबिक, ये तबादला सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन गुरुग्राम में पिछले साल सामने आए अवैध शराब के बड़े मामले से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, पिछले साल गुरुग्राम की द ठेका वाइन शॉप पर छापेमारी के दौरान लगभग 10 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई थी। ये मामला सामने आने के बाद एक्साइज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।

इस मामले में यह आरोप लगे थे कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण और बिक्री होना एक्साइज विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि नियमों की अनदेखी लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से गुरुग्राम ईस्ट जोन में तैनात तत्कालीन डिप्टी एक्साइज कमिश्नर अमित भाटिया की भूमिका पर भी सवाल उठे थे।

अवैध शराब को लेकर होगी कार्रवाई

अब अमित भाटिया का ट्रांसफर हेडक्वार्टर किए जाने को कई लोग उसी लापरवाही से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, सरकार या एक्साइज विभाग की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि तबादला सीधे तौर पर उस मामले से जुड़ा है या नहीं। वहीं, नए डिप्टी एक्साइज कमिश्नर कंवल नैन के सामने गुरुग्राम ईस्ट जोन में अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगाने और विभाग की छवि सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। गुरुग्राम जैसे बड़े और संवेदनशील जिले में एक्साइज विभाग की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। अब देखना होगा कि नए अधिकारी के नेतृत्व में विभाग किस तरह से काम करता है और अवैध शराब पर कितनी प्रभावी कार्रवाई होती है।

Leave a comment