Farrukhabad News: मोमोज की चटनी में निकला चूड़ी का टुकड़ा किशोरी के गले में फंसा, हालत गंभीर

Farrukhabad News: मोमोज की चटनी में निकला चूड़ी का टुकड़ा किशोरी के गले में फंसा, हालत गंभीर

Farrukhabad News:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मोमोज खा रही किशोरी के गले में मोमोज की चटनी में गिरा चूड़ी का एक टुकड़ा उसके गले में फस गया। जिससे किशोरी को सांस लेने व गले में दिक्कत होने पर सीएचसी में भर्ती कराया, उसकी गंभीर हालत पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी रवींद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री प्रांशी अपनी भाभी के साथ घर पर मोमोज खा रही थी। मोमोज में कांच की चूड़ी का टुकड़ा टूटकर गिर गया। जिसे वह जान नहीं सकी। टूटा चूड़ी का टुकड़ा मोमोज को चटनी के साथ खाने से उसके गले में जाकर फस गया। जिससे किशोरी को सांस लेने में दिक्कत व गले में चुभन से परेशान किशोरी को परिजनों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। जहां डा. जितेंद्र बहादुर ने उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया।

हंसी मजाक में हुआ हादसा

सीएचसी में किशोरी की मां मीरा देवी ने बताया कि नंद व भाभी मोमोज खा रहे थे। हंसी मजाक में भाभी ने उसके सिर पर हाथ मारा जिससे हाथ में पहनी चूड़ी का टुकड़ा टूटकर मोमोज की चटनी में गिर गया। जिसे वह लोग जान नहीं पाई। आपको बता दें कि मोमोज की चटनी को लेकर कई बार फूड पॉइजनके मामले सामने आए हैं।

Leave a comment