
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में शहर के बीपीटीपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-81में स्थित पूरी बिजनेस मॉल के सामने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी मिली है। शव काफी सड़ी-गली हालत में है और शुरुआती जांच में पता चला है कि यह लाश करीब 6 से 7 दिन पुरानी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, बिजेन्स मॉल के सफाई कर्मचारी जब रोज़ाना की तरह कचरा फेंकने के लिए जंगल की ओर गए तो उन्होंने पेड़ से लटके एक शव को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव पेड़ की टहनियों पर रस्सी से लटका हुआ था और स्थिति को देखकर लग रहा था कि व्यक्ति की मौत कई दिन पहले हो चुकी है।
थाना बीपीटीपी के पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 35से 40वर्ष के बीच हो सकती है। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए लगता है कि यह करीब 6से 7दिन पुराना है।पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की कोशिश की है और विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि मृतक को किसी ने आखिरी बार कहां और कब देखा था।
पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Leave a comment