केजरीवाल पर मानहानि का केस करेंगे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, बोले- अपना मानसिक संतुलन खो दिया है

केजरीवाल पर मानहानि का केस करेंगे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, बोले- अपना मानसिक संतुलन खो दिया है

Haryana News: केजरीवाल के आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया, उन्हें पता लगा कि इसमें ज़हर है। इंजीनियरों ने किस तरह निष्कर्ष निकाला कि इसमें ज़हर है। उन्होंने कहा कि  केजरीवाल बताये कि कौन सा जहर डाला गया, कितने टन जहर डाला गया।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि फिर बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका, कोई दीवार बनायी,कहां बनायी।  अगर पानी ज़हरीला था तो उस ज़हरीले पानी से कितनी मछलियां मरी। घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सानी नहीं है। केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए है। हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं, हरियाणा के लोग भला नदी के पानी में जहर क्यूं मिलाएंगे।

2020 में केजरीवाल ने किया झूठा वादा- सीएम नायब सैनी

सीएम नायब सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2020में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं मांगूंगा। चुनावों में संभावित हार को देखकर केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरन्त माफी मांगे केजरीवाल, वरना हम उनके खिलाफ मानहानी का दावा करेंगे।

5 फरवरी को होगा मतदान

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनावों के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे और तभी पता चल पाएगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी पर इस बार किस पार्टी का नेता बैठेगा। इससे पहले कोई भी राजनीतिक दल अपनी तरफ से कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

Leave a comment