
Ambala Encounter:हरियाणा के नारायणगढ़ में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा गोलीकांड के मुख्य शूटर सागर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। वह मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंबाला पुलिस और हरियाणा STF के साथ हुई मुठभेड में मारा गया। मुख्य शूटर सागर के शव को छावनी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस दौरान 2 से 3 पुलिस वाले भी घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, अंबाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बसपा नेता हत्याकांड का मुख्य आरोपी सागर मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने एक सुंयक्त टीम बनाई। जैसे ही पुलिस को शूटर सागर ने देखा उसने गोलियां चला दी। जिसके बाद अंबाला पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में सागर की मौत हो गई। वहीं, तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी
गौरतलब है कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि, उनके 2 साथी घायल हुए थे। हत्या कांड के बाद आरोपी गैंगस्टर वैकेंट गर्ग फरार चल रहा था। इस पर कई मुकादमे दर्ज थे। यह गैंगस्टर नारायणगढ़ का ही रहने वाला है।
कौन थे हरबिलास रज्जुमाजरा
हरबिलास रज्जुमाजरा ने हरियाणा विधानसभा में बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। फिलहाल, वो हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे।
Leave a comment