
Haryana News: हरियाणा के अंबाला में बन रहे शहीद स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें इसके लिए अनिल विज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर समय मांगेंगे और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उन्हें इसके लिए समय जरूर देंगे। दरअसल, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी शहीद स्मारक का निरीक्षण किया।
विज ने वहां चल रहे कामों को बड़ी बारीकी से जांच की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। विज ने कहा कि यह स्मारक एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा। इस शहीद स्मारक में कलाकारों ने अपनी कला का कमाल करके बहुत ही शानदार एक्जीबिट बनाए हैं। विज ने कहा कि शहीद स्मारक में आजादी की लड़ाई के एक-एक क्षण को दिखाया जाएगा और आज शहीद समारक के अंदर जा कर वह यह भी भूल गए की आज 2025है क्योंकि अंदरजा कर सभी चीजें देख कर अभी से उन्हें उस आजादी की लड़ाई के समय की अनुभूति हो रही थी।
2000लोगों के लिए आडिटोरियम बनाया गया है-अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि इस स्मारक में आजादी के अनसंग हीरोज के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे अंग्रेजों ने क्रूरता दिखाते हुए लोगों को पेड़ों से बांधकर और तोपों से बांध बांध कर मारा था। मैंने बताया कि स्मारक में जहां एक तरफ बहुत बड़ा कमाल का फूल बनाया गया है, तो वहीँ दूसरी तरफ इसमें एक शानदार झील का भी निर्माण किया गया है। स्मारक में ऊपर नीचे आने जाने के लिए दो बड़ी लिफ्ट लगाई गई है। इसके इलावा 2000लोगों के लिए आडिटोरियम बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगेंगे- अनिल विज
कैबिनेट अनिल विज ने कहा कि आजादी की लड़ाई के शहीदों की पूरी कहानी बयान करने के लिए देश के चर्चित और नामी डायरेक्टर से एक प्ले तैयार करवाया जा रहा है। विज ने कहा उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि हर हालत में 10में को यह सहित स्मारक बनकर जनता को समर्पित हो जाना चाहिए जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगेंगे और वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन के लिए उन्हें समय जरूर देंगे।
Leave a comment