Haryana News: विपक्षी नेताओं को अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- किसी बाहरी के कहने से तो धांधली नहीं हो जाती

Haryana News: विपक्षी नेताओं को अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- किसी बाहरी के कहने से तो धांधली नहीं हो जाती

Haryana News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा और इसको खतरनाक बताया जिसपर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी के साथ-साथ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित पूरे NDA गठबंधन पर तीखा हमला बोला। बिहार चुनाव को लेकर 175बड़ी हस्तियों ने दावा किया है कि बिहार चुनाव में धांधली व मतदाता सूची से छेड़छाड़ की है जिसपर अनिल विज ने कहा कि जब तक पोलिंग एजेंट लिखकर न दे तो किसी बाहरी के कहने से तो धांधली नहीं हो जाती।

पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी SIR को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा और इसको खतरनाक बताया जिसपर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दूसरे नेताओं को घुसपैठियों के नेता बताया उन्हों कहा कि ये घुसपैठियों की पैरवी करते है उनके राशन कार्ड बनाते है उनकी वोटें बनवाना चाहते है जो देश हित में नहीं है। बिहार चुनाव को लेकर 175बड़ी हस्तियों ने दावा किया है कि बिहार चुनाव में धांधली व मतदाता सूची से छेड़छाड़ की है जिसपर अनिल विज ने कहा कि जब तक पोलिंग एजेंट लिखकर न दे तो किसी बाहरी के कहने से तो धांधली नहीं हो जाती। उन्होंने इसे एक कैंपेन बताया। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में लोकतंत्र के साथ बहुत बड़ा अन्याय होने की बात कही जिसपर अनिल विज ने कहा कि प्रशांत किशोर क्या है एक सीट नहीं आई और ऐसे ऐसे लोग देश की राजनीति पर बोलते है। उन्होंने कहा न कभी ये जीते और न ही कभी इनको एक भी सीट आई इनको तो राजनीति जोड़कर कोई और काम कर लेना चाहिए।

क्योंकि ये वोट चोरी के मास्टरमाइंड है- अनिल विज

पंजाब के कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग का बयाना सामने आया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ मुहिम को हर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिसपर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले तो ये बताएं कि जाली वोट डालता कौन है और किसको डलती है और अगर डलती भी है तो इन पार्टियों के जो इलेक्शन एजेंट है ऐतराज़ क्यों नहीं करते BLO इत्तराज क्यों नहीं करते। वहीं उन्होंने कहा कि इन्होंने कभी अपने इलेक्शन एजेंट के खिलाफ कोई कार्रवाई की हो तो बताएं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि यही सब कर रहे हैं क्योंकि ये वोट चोरी के मास्टरमाइंड है।

राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

वहीं बिहार में कांग्रेस की करारी हार को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेकी अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि मैने बिहार में SIR का मुद्दा भी उठाया और यात्राएं भी निकली फिर इतनी बुरी हार कैसे हुई। जिसपर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो बच्चा एग्जाम में फैल हो जाता है। वो ये थोड़े भी मानता है कि मैं काबिल नहीं हूं वो तो कभी कहता है कि मेरी कुर्सी टूटी हुई थी कभी कहता है कि मेरी स्याही गिर गई थी। कभी कहता है कि मेरी कलम टूट गई थी वैसे ही राहुल गांधी कहते है।

 

Leave a comment