‘अगर हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी’ मणिपुर में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

‘अगर हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी’ मणिपुर में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

Mohan Bhagwat in Manipur: इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ प्रमुख मोहन भागवत मणिपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने समाज का एक बेसिक नेटवर्क बनाया है, उसके चलते हिंदू समाज रहेगा। अगर हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी।

मोहन भागवत ने कहा कि 'परिस्थिति का विचार तो सबको करना पड़ता है। परिस्थिति आती है और जाती है। दुनिया में सब देशों पर तरह-तरह की परिस्थिति आई, गई। कुछ देश उसमें समाप्त हो गए। यूनान, मिस्र और रोमां सब मिट गए यहां से, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। उन्होंने कहा कि, 'भारत एक अमर समाज, अमर सिविलाइजेशन का नाम है। बाकी सब आए, चमके और चले गए. लेकिन इन सबका उदय और अस्त हमने ही देखा। हम अभी भी हैं और रहेंगे क्योंकि हमने अपने समाज का एक बेसिक नेटवर्क बनाया है। उसके चलते हिंदू समाज रहेगा। हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी। क्योंकि धर्म का सही अर्थ और मार्गदर्शन दुनिया को समय-समय पर हिंदू समाज ही देता है। यह हमारा ईश्वर प्रदत्त कर्तव्य है।

जो ताकतें इसके विरुद्ध में हो सकती थीं, उनके साथ समाज हो गया- मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, ‘इतने बड़े-बड़े नक्सलवादियों द एंड हो गया, क्योंकि समाज ने तय किया अब बहुत हो गया। अब नहीं सहेंगे। समाज पैसिव नहीं रहा। जो ताकतें इसके विरुद्ध में हो सकती थीं, उनके साथ समाज हो गया। उनका बल बढं गया, इन पर कंट्रोल हो गया, ये प्रक्रिया सतत चलती है। ब्रिटिशों के साम्राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता था। उन्होंने कहा कि भारत में उनके सूर्य की अस्त की शुरुआत हो गई। 90 साल पहले 1857 से 1947 तक हमने स्वतंत्रता का प्रयास किया। लंबे समय तक हम सब लोग स्वतंत्र होने के लिए लड़ते रहे। वो आवाज दबने कभी नहीं दी। कभी कम हो गई और कभी बढ़ गई मगर दबने नहीं दी। 

Leave a comment