10 मौतें,100 घायल...5.7 तीव्रता के झटकों ने ढाका में मचाई तबाही, सड़को पर उतरे लोग

10 मौतें,100 घायल...5.7 तीव्रता के झटकों ने ढाका में मचाई तबाही, सड़को पर उतरे लोग

Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार सुबह आए 5.7 तीव्रता के भूकंप ने शहर को हिला कर रख दिया। सुबह 10:38 बजे महसूस किए गए इन झटकों के बाद कई इमारतों में दरारें पड़ीं, कुछ जगह आग लग गई और लोग बदहवास हालत में घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र नरसिंडी था, जहां सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली।

भूकंप के झटके सबसे पहले नरसिंडी में महसूस किए गए, जो ढाका से लगभग 13किलोमीटर दूर है। यहां 5लोगों की जान चली गई। राजधानी ढाका में 4मौतें दर्ज की गईं, जबकि नारायणगंज में 1व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। ढाका के औद्योगिक इलाके गजीपुर में फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 100से ज्यादा वर्कर घायल हो गए। मजदूरों ने बताया कि इमारतें बुरी तरह हिल रहीं थीं और लोग जान बचाने के लिए बाहर भागते समय गिर पड़े।

बोंगशल में बिल्डिंग की रेलिंग गिरने से तीन की मौत

ढाका के पुराने इलाके बोंगशल में एक पांच मंजिला इमारत की रेलिंग अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिससे नीचे सड़क पर चल रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि इमारतें “पेड़ों की तरह झूल” रही थीं। लोगों में दहशत का माहौल था, बच्चे रो रहे थे और कई जगह सीढ़ियों में भारी भीड़ के कारण लोग फंस गए। भूकंप के कारण ढाका में चल रहा बांग्लादेश-आयरलैंड टेस्ट मैच भी कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा।

भारत में भी हिले पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्य

भूकंप का असर भारत में भी महसूस किया गया। कोलकाता, असम, त्रिपुरा और मेघालय में लोगों ने झटके महसूस होते ही इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षा ली। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और उत्तर दिनाजपुर में भी हल्के झटके दर्ज किए गए। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने राहत देते हुए कहा कि देश में किसी भी तरह के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।

Leave a comment