
Delhi News: अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने भंडाफोड किया है। इस रैकट में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी लोग ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टरों के पास पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, यह सभी हथियार पंजाब के रास्ते भारत में ला जा रहा है। इन सभी हथियारों को पंजाब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेशन बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्यों को दिया जाना था। यह सभी हथियारकाफी ज्यादा हाई-टेक है और तुर्की और चीन में बने हुए है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों की एक टीम राजधानी दिल्ली में हथियारों की बड़ी सप्लाई करने वाली है। इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। जिसके तहत इन सभी तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन सभी तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इनके नेटवर्क की जांच चल रही है।
चार आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी ISI से जुड़े एक इंटरनेशनल हथियार तस्करी गैंग के चार आरोपी अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पाकिस्तान के रास्ते भारत में तुर्की और चीन में बनी महंगी पिस्तौलें सप्लाई कर रहा था। हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए पंजाब में गिराए जाते थे और फिर उन्हें दोबारा बेच दिया जाता था।पुलिस ने 10 महंगी विदेशी पिस्तौलें और 92 ज़िंदा कारतूस बरामद किए। वे दिल्ली और आस-पास के राज्यों में अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 2 पंजाब के हैं।
Leave a comment