दुबई एयर शो हादसे ने स्याल गांव में पसारा सन्नाटा, शहीद विंग कमांडर के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दुबई एयर शो हादसे ने स्याल गांव में पसारा सन्नाटा, शहीद विंग कमांडर के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Wing Commander Martyr Namansh Syal: दुबई एयर शो 2025के दौरान हुए प्लेन क्रेश ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दुखद हादसे में भारतीय वायु सेना के तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने से विंग कमांडर नमनश स्याल शहीद हो गए। यह घटना 21नवंबर 2025को अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई, जहां तेजस जेट एक एरियल डिस्प्ले के दौरान अनियंत्रित होकर जमीन से टकरा गया और आग की लपटों में घिर गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, लेकिन कोई अन्य हताहत नहीं हुआ। भारतीय वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है, जबकि देश भर से श्रद्धांजलियां आ रही हैं।

कहां-कैसे हुआ ये हादसा?

बता दें, दुबई एयर शो के आखिरी दिन तेजस जेट एक प्रैक्टिस और डेमो फ्लाइट पर था। दोपहर करीब 2:10बजे लोकल टाइम पर जेट ने ऊंचाई खो दी और एक नेगेटिव जी-टर्न से रिकवर नहीं कर सका। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जेट जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया, जिससे घना धुआं उठा। जिसके बाद भारतीय दूतावास ने दुबई में सहायता प्रदान की और यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने घटना पर दुख जताया। मालूम हो कि यह तेजस का दूसरा क्रैश है, लेकिन इसकी सेफ्टी रिकॉर्ड अब भी मजबूत मानी जाती है।

स्याल की बहादुरी को सलाम

इस हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हुए। 34वर्षीय स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नागरोटा बगवान तहसील के पटियालकड़ गांव के निवासी थे। उन्होंने सैनिक स्कूल, सुजानपुर तीरा से शिक्षा प्राप्त की और भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा के लिए जाने जाते थे। उनके पिता जगन नाथ आर्मी से रिटायर हैं और बाद में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत रहे। उनकी मां का नाम बीना देवी हैं। उनकी पत्नी भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं और उनकी एक 6-7साल की बेटी भी है। जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ, तब स्याल का परिवार हैदराबाद में था।

ये खबर सुनते ही पटियालकड़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार का घर कई दिनों से बंद है और ग्रामीण देर रात तक घर के बाहर इकट्ठा होकर अलाव जलाकर बैठे रहे। कांगड़ा घाटी में गहरा दुख छाया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी, कहा कि राष्ट्र ने एक बहादुर पायलट खो दिया। तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया। वायु सेना ने परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। अंतिम संस्कार की व्यवस्था अभी तय नहीं हुई है। रक्षा विशेषज्ञों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन स्याल की बहादुरी को सलाम किया।

Leave a comment